जबलपुर # भाजपा नेता और उसके भाइयों की गुंडागर्दी,मुखबधिर व उसके भाई के साथ बेहरमी से मारपीट

 जबलपुर # भाजपा नेता और उसके भाइयों की गुंडागर्दी,मुखबधिर व उसके भाई के साथ बेहरमी से मारपीट
SET News:

जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 6 में भाजपा नेता और उसके भाइयों की गुंडागर्दी कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।जहा वार्ड नं 6 में ही रहने वाले मुखबधिर और उसके भाई के साथ नाली के पानी के विवाद को लेकर भाजपा नेता मिलन सिंघई और उसके भाइयों ने मुखबधिर व्यक्ति और उसके भाई के साथ बेहरहमी से मारपीट करते हुए हाथ फ़्रैक्चर कर दिया।वही मुलाइजे के लिए जिला अस्पताल पहुँचे पीड़ित संतोष जैन ने बताया की मिलन सिंघई उनके पड़ोस में रहते है।जिन्होंने ने पानी निकासी को लेकर विवाद कर उनके साथ मारपीट की वही छोटे भाई के साथ भी मारपीट की जबकि वह जन्म से ही मुखबधिर है।और दोनो भाई पान की दूकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे है।पीड़ित का कहना है की उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।वही पीड़ितों ने सख्त कार्यवाही की मांग की है।

सुनील सेन 

jabalpur reporter

Related post