जबलपुर # आईजी, डीआईजी एसपी से लेकर पुलिस के आला अफसर रहे कॉम्बिंग गश्त में व्यस्त, PSC की तैयारी कर रहे छात्र की गुंडो ने घेर कर की बेरहमी से हत्या

जबलपुर – घमापुर थाना क्षेत्र में PSC की तैयारी कर रहे छात्र की गुंडो ने घेर कर की बेरहमी से हत्या,घमापुर थाना क्षेत्र के चुंगी नाका इलाके में बदमाशों ने खेला खूनी खेल,घातक हथियारों से लैस गुंडो ने दो छात्रों पर बोला जानलेवा हमला,PSC की तैयारी कर रहे शुभम की मौके पर ही मौत जबकि MCA की पढ़ाई कर रहा छात्र गंभीर रूप से घायल,बालाघाट का रहने वाला था मृतक शुभम भूमरडे,पीएसी की परीक्षा के लिए किताबें लेने अपने दोस्तों के पास जबलपुर आया था मृतक,हमले के बाद बदमाशों के चंगुल से जान बचाकर भागा छात्र मानस,रविवार की तड़के 3 से 4 के बीच हुई सनसनी खेज वारदात,आईजी, डीआईजी एसपी से लेकर पुलिस के आला अफसर रहे कॉम्बिंग गश्त में व्यस्त,पुलिस अफसरों की सक्रियता के बावजूद बेलगाम गुंडो ने खेला खूनी खेल,हमले में घायल दूसरे छात्र मानस श्रीवास्तव का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,मृतक शुभम एमसीए की पढ़ाई के साथ-साथ कर रहा था PSC की तैयारी,बेटे की हत्या की खबर मिलते ही बालाघाट से जबलपुर पहुंचे परिजन,होनहार बेटे की हत्या से परिवार का रो रो कर बुरा हाल,जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से MCA की पढ़ाई कर रहा था मृतक शुभम,घायल मानस श्रीवास्तव जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से कर रहा है MCA
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,