जबलपुर # थैले में मिले 2 नवजात शिशु क्षेत्र में मचा हड़कंप

 जबलपुर # थैले में मिले 2 नवजात शिशु क्षेत्र में मचा हड़कंप
SET News:

जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत ग्राम सालीवाडा में उस वक्त हडकम मच गया जब एक सफेद रंग के थैले में दो नवजात मासूम मृत अवस्था में मिले। आपको बता दें कि शनिवार दिनाक 15 जून 2024 की रात लगभग 9 बजे गौर चौकी पुलिस को फोन के मध्यम सूचना मिली कि सालीवाडा साईं भूमि के पास रोड पर सफेद रंग के थैले में नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। तत्काल गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा और टीम मौके पर पहुंचीं। श्री शर्मा ने बताया की प्रारंभिक जांच में उन्होंने देखा कि दो नवजात मासूम जिसमें एक लड़का और एक लड़की मृत अवस्था में मौके पर मिले, नवजात लड़की बीच रोड में,एवं नवजात शिशु थैले के अंदर मृत अवस्था में मिला। आपको बता दें कि पुलिस ने दोनों मृत शिशुओं को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

jabalpur reporter

Related post