जबलपुर # रातभर सड़कों पर घूमी पुलिस , पकड़े कई बदमाश और इनामी

 जबलपुर # रातभर सड़कों पर घूमी पुलिस , पकड़े कई बदमाश और इनामी
SET News:

 

जबलपुर कॉम्बिंग गश्त के साथ ही शहर की सड़कों पर देर रात तक घूमने और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार रात शहर और देहात के थानों में 36 टीआई, 14 सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी समेत 600 जवान की 87 टीमें बनाई गई। सभी टीमों को अलग-अलग टास्क देकर थाने से रवाना किया गया। किसी टीम के पास फरार इनामी आरोपित को पकड़ने का जिम्मा था, तो किसी टीम के पास वारंटियों की धरपकड़ का। वहीं कुछ टीमें सड़कों पर तैनात की गई, जो अवैध शराब और अवैध हथियारों के साथ घूम रहे आरोपियों के लिए थीं। रात 12 बजे से शुरू हुई यह कॉम्बिंग गश्त सुबह पांच बजे तक जारी रही। इस दौरान शहर और देहात के थानों की टीम ने कुल सैकड़ो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के द्वारा मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर अनिल सिह कुशवाह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे, प्रशिक्षु आदित्य पटले तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर अनिल सिह कुशवाह द्वारा जोन के जिलों में एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा रेंज के जिलों में तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जबलपुर जिले में की जा रही कार्यवाही की भ्रमण करते हुये मॉनिटरिंग की गयी।

वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए ‘‘नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ के दौरान कई वर्षों से फरार 128 गैर म्यादी वारिटयों एवं 249 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 64 जमानती वारंट तामील किए गए।

‘नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना पनागर में चोरी की एक मोटर सायकिल एवं चाकू के साथ आरोपी राहुल रैकवार निवासी महाराजपुर अधारताल को पकड़ा गया है।
इसी प्रकार थाना चरगवॉ में दुराचार के प्रकरण में फरार आरोपी डालचंद उर्फ डल्लू गौड निवासी डभौला को पकड़ा गया है।

उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में कॉम्बिंग नाईट ऑपरेशन के अधिकारी/कर्मचारियो को ब्रीफ कर रवाना किया गया था।
 

jabalpur reporter

Related post