जबलपुर # रांझी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फैलाई दहशत, तलवार लहराते पहुंचे तीन बदमाश, रांझी और घमापुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा अपराध

जबलपुर में तीन बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर ना सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की बल्कि एक कर्मचारी को तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रांझी थाना के बड़ा पत्थर इलाके की है। घटना के बाद घायल कर्मचारी के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। घायल कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। तलवार लेकर शराब दुकान में घुसे बदमाशों ने करीब 10 मिनट तक दुकान में तोड़फोड़ की और फिर तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर अवैध रूप से पैसें की मांग की थी, जिसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी, पर पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया। बदमाशों के तलवार लेकर दुकान में घुसने का सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आया है।
तलवार लहराते पहुंचे तीन बदमाश
रांझी शराब दुकान में काम करने वाले अखिलेश गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे तलवार से लैस होकर तीन लड़के दुकान में पहुंचे और शराब और पैसे मांगने लगे, कर्मचारी ने बोला कि मेरे पास पैसे नहीं है, मैं दुकान का कर्मचारी हूं। करीब 15 मिनट बाद फिर से तीनो युवक तलवार लेकर पहुंचे और दुकान की जाली में तलवार मारना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों ही बदमाश तलवार लेकर अंदर घुसे और फिर पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं तीनों लड़कों ने कर्मचारी अखिलेश गुप्ता पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार कर्मचारी के पेट में लगी। तोड़फोड़ और कर्मचारी को गंभीर रुप से घायल कर तीनों मौके से फरार हो गए। कर्मचारी के मुताबिक तलवार मारने वाले लड़कों के नाम रेहान सोनकर,रोहित सोनकर और हरीश सोनकर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश के साथी दुकान पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
रांझी के बाद डुमना में मचाया आंतक
तलवार लेकर मारपीट और हंगामा करने वाले तीनों लड़के हरीश सोनकर,रोहित सोनकर और रेहान सोनकर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर भी आने-जाने वाले राहगीरों के साथ तलवारबाजी करते हुए विवाद किया। रांझी थाना पुलिस के अलावा डुमना पुलिस चौकी ने भी तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम का कहना है कि रविवार की रात को तीन बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और एक कर्मचारी अखिलेश गुप्ता को तलवार मारकर घायल कर दिया है। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,