जबलपुर # बाजार में काला सांड हुआ पागल, दो लोगों को किया घायल,

जबलपुर — गढ़ा बाजार में दोपहर एक बजे तक सब सामान्य था ,कि अचानक एक काला सांड अजीब तरीके से रंभाने लगा और आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी कर रहे लोगों को मारने के लिए दौड़ पड़ा किसी तरह लोगों ने भागते हुए अपनी जान बचाई लेकिन इस चक्कर में एक हेयर कटिंग सैलून के संचालक प्रदीप सेन और एक सब्जी विक्रेता सांड हमले का शिकार हो गए प्रदीप सेन को हाथ में गंभीर चोट आई है।आनन फानन में उन्हें एक निजी क्लीनिक ले जाया गया वहीं सब्जी विक्रेता बंशी लाल को मामूली चोट आई है। स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पाया कि सांड सहवास के प्रभाव से हीट पर है। और कुछ लोगों की छेड़छाड़ से उग्र होकर हमला करने लगा लेकिन कुछ ही देर में वह सामान्य हो गया।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने हांका गैंग को बुलाने का सुझाव दिया और बिना कार्यवाही किए वहां से चले गए अब हांका गैंग का ही आसरा है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,