जबलपुर : युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाए ये आरोप

 जबलपुर : युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाए ये आरोप
SET News:

जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पोंडी खुर्द गांव में 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, युवक गांव के बाहर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला था जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले हेमन्त लोधी को गांव के कुछ लोग रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लाने के लिए साथ में ले गए थे लेकिन कुछ देर बाद हेमन्त गांव के बाहर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला था, उसकी हालत नाजुक थी जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, देर रात हेमंत ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने उसका शव मेडिकल अस्पताल की मर्चुरी के बाहर रखकर जोरदार हंगामा किया, परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट कर हेमन्त को फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस ने परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

jabalpur reporter

Related post