जबलपुर : बदमाश की बाइक ओवरटेक करने पर एमपीपीएससी छात्र को दी ख़ौफ़नाक सजा, हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 जबलपुर : बदमाश की बाइक ओवरटेक करने पर एमपीपीएससी छात्र को दी ख़ौफ़नाक सजा, हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
SET News:

जबलपुर, बदमाश की बाइक ओवरटेक करने पर एमपीपीएससी छात्र को दी ख़ौफ़नाक सजा,

आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बीच सड़क रोक कर छात्र की चाकुओं से गोदकर की थी हत्या,

छात्र की बेरहमी से हत्या करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

पाटबाबा के पास झाड़ियों में घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा,

सरेआम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद आरोपियों की हुई थी पहचान,

पुलिस को देखकर स्कूटी से भागते वक्त गिर पड़ा आरोपी बाबू उर्फ कार्तिक चौधरी

पुलिस को देखकर भागते वक्त आरोपी का पैर हुआ फ्रैक्चर,

पाट बाबा के जंगलों में आरोपी के छुपे होने की मिली थी सूचना,

16 जून की तड़के आरोपी कार्तिक चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी MCA के छात्र एवं एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे शुभम भोमरडे की हत्या,

ओवरटेक करने जैसी मामूली बात पर आधा दर्जन बदमाशों ने MCA के दो छात्रों पर किया था चाकू से हमला,

इलाके का शातिर बदमाश है आरोपी बाबू उर्फ कार्तिक चौधरी,

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज़ हैं अवैध वसूली, जान से मारने एवं धमकी जैसे दर्जनों मामले है दर्ज,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post