जबलपुर: पानी बहने को लेकर हुए विबाद में सड़कों बहा खून,साले की मौत,जीजा और दोस्त घायल

 जबलपुर: पानी बहने को लेकर हुए विबाद में सड़कों बहा खून,साले की मौत,जीजा और दोस्त घायल
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज! एक किराएदार को दूसरे किराएदार को पानी का महत्व बताना उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरअसल दो किराएदारों में पानी बहने को लेकर वाद विबाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकूओ से तावड़तोड़ हमला कर दिया। जहाँ पानी की जगह सड़कों पर खून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया वही इस पूरी घटना में एक की मौत हो गई वही दो घायल है जहां घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने जानकारी देती है बताया कि आरोपी आशीष श्रीवास्तव और मृतक मनोज उर्फ शिवा सोनी गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित 17 नंबर गली में एक मकान में किराए से रहते है। आशीष श्रीवास्तव ऊपर वाले कमरे में रहता है तो वहीं मृतक मनोज उर्फ शिवा सोनी नीचे रहता था आशीष श्रीवास्तव के द्वारा नल चालू कर लगातार पानी बहाया जा रहा था। जिस पर मृतक शिवा सोनी के द्वारा पानी बहने को लेकर मना किया गया लेकिन आशीष को यह बात इतनी नखबार गुजरी की वह गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते दोनों में बाद विबाद इतना बढ़ गया बातचीत के दौरान आशीष ने चाकू निकाल कर शिवा पर हमला कर दिय। इसी दौरान शिवा को बचाने के लिए उसके जीजा राजेंद्र सोनी एवं एक अन्य पड़ोसी लकी सोनी बचाने के लिए दौड़ा जहां आशीष ने उन दोनों पर भी हमला कर घायल कर दिया खून बहता देख तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां तीनो को मेडिकल अस्पताल रेफर किया लेकिन चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने शिवा सोनी को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए मरचुरी में रखवाया गया है जहां कल सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना को अंजाम जाने के बाद मौके हो गया जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

 

jabalpur reporter

Related post