जबलपुर : कुख्यात बदमाश ने बमबाजी कर फैलाई दहशत,बमकांड CCTV, घमापुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध

जबलपुर में एक कुख्यात बदमाश ने एक बार फिर बम कांड की सनसनीकेज वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी। वारदात घमापुर थाना इलाके के बंबा देवी मंदिर के पास की है जहां वीरेंद्र और सुरेंद्र बेन के घर पर इलाके के शातिर बदमाश श्यामू बेन ने एक के बाद एक दो बम फेंक कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुराने विवाद को लेकर को लेकर शुक्रवार की तड़के श्यामू बेन सुरेंद्र के घर के सामने आया और बमबाजी की वारदात को अंजाम दे दिया। अपनी पहचान छुपाने की नीयत से आरोपी मुंह पर कपड़ा भी बांधा हुआ था लेकिन यह पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रात के अंधेरे में परिवार वाले जब सो रहे थे तभी बम के तेज धमाकों से सभी दहशत में आ गए। इस पूरे मामले की पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी श्यामू बेन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी श्यामू बेन और उसका भाई रामू इलाके के शातिर बदमाश है, इस पूरी व वारदात के पीछे बताया जा रहा है कि आरोपियों का वीरेंद्र बेन और सुरेंद्र बेन के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही रही है इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने सुरेंद्र के घर पर बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,