जबलपुर : जीजा साले और दोस्त पर चाकू से हमला करने बाला आरोपी गिरफ्तार,पानी बहने को लेकर हुआ था विवाद, सड़कों में बहा था खून,

जबलपुर। थाना गोहलपुर में दिनाँक 19/06/24 के रात्रि शातिनगर मे झगडा होने एवं घायलो को उपचार हेतु ले जाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल सिंह बघेल हमराह स्टाफ के मेडिकल कालेज पहुंचे जहॉ राजेन्द्र सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी गली नं. 17 शातिनगर थाना गोहलपुर ने बताया कि वह पिछले पाँच-छः माह से अपनी पत्नि व 02 बच्चो के साथ किराये से रहता है। उसी मकान में ऊपर आशीष श्रीवास्तव अपनी माँ के साथ रहता है आशीष श्रीवास्तव छोटी छोटी बातो को लेकर उससे व परिवार के साथ विवाद करता रहता है दिनाँक 19/06/2024 के रात्रि करीबन 10/00 बजे घर के नीचे पानी का नल खुला हुआ था पानी बह रहा था इसी बात को लेकर आशीष श्रीवास्तव ऊपर के कमरे से गाली गलौच करते हुये नीचे आया उस समय उसका साला मनोज उर्फ शिवा सोनी अपने दोस्त लकी सोनी के साथं नीचे खड़ा था। साला मनोज उर्फ शिवा सोनी ने आशीष श्रीवास्तव को गाली देने से मना किया तो आशीष श्रीवास्तव ने हाथ में चाकू लेकर गाली गलौंच करते हुये जान से मारने की नियत से मनोज उर्फ शिवा सोनी को गले में मारकर गहरी चोट पहुँचा दी तथा उस पर व लकी सोनी पर जान से मारने की नीयत चाकू से हमला कर उसके नाक, पेट, दाहिने हथेली एवं लकी सोनी को दाहिने हाथ व गले के नीचे सीने में चोट पहुँचा दी और भाग गया, मनोज उर्फ शिवा सोनी गम्भीर चोट के कारण खून से लथपथ हो गया मनोज उर्फ शिवा को लेकर मेट्रो हाँस्पिटल पहुँचे, जहाँ डाँक्टर ने मेडिकल रिफर कर दिया मेडिकल कालेज पहुँचने पर डाँक्टर ने चैक कर मनोज उर्फ शिवा को मृत घोषित कर दिया। उसका एवं लकी सोनी का इलाज चल रहा है।
आशीष श्रीवास्तव ने साले मनोज उर्फ शिवा सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी शांतिनगर गली 17 थाना गोहलपुर को चाकू से गले में मारकर हत्या कर दी तथा उसे एवं लकी सोनी को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर चोट पहुँचाया है ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन पहुंची।
पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 294, 307,302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी आशीष श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया है।