जबलपुर : मृत गौ वंश मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,तीन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही, 6 आरोपियों की तलाश

 जबलपुर : मृत गौ वंश मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,तीन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही, 6 आरोपियों की तलाश
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज! सिवनी जिले में मृत गौ वंश मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है . तीन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गई है दो आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित है. नागपुर निवासी छै आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

सिवनी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 19 से 21 जून के बीच लगभग 65 गोवंश मृत अवस्था में मिले थे. इन सभी मृत गो वंश को बरामद कर उनका पोस्टमार्टम किया गया था और इसके बाद उन्हें दफना दिया गया था..

सिवनी पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच प्रारंभ की जिसमें पाया गया कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सिवनी निवासी वाहिद खान है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि नागपुर निवासी इसरार अंसारी ने गौ वंश खरीदने के लिए उसे तीस हजार रूपए बतौर एडवांस दिए थे. उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ इस काम को अंजाम दिया. पुलिस ने वाहिद खान के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है..

इधर इसरार अंसारी के नागपुर निवासी छै अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम देने में इसरार का सहयोग किया था.सिवनी पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार छै आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

jabalpur reporter

Related post