महिला की पुलिया के नीचे मिली लाश,फैली सनसनी,

जबलपुर सेट न्यूज! जिला रायसेन सिलवानी पुलिस थाना की पुलिस चौकी जैथारी अंतर्गत बीक्लपुर के पास रात्रि में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर जैथारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा गया।
इस संबंध में एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि बीकलपुर के पास जमुनिया विघर्रा रोड पर पुलिया के नीचे अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान सलमा निवासी इस्लामपुरा, बरेली जिला रायसेन उम्र 35 साल के रूप में हुई है। महिला परित्यागता है, 10 साल से अपने पति सारिक उर्फ विदद्दु खान से अलग होकर पिता नजीर खान के पास इस्लामपुरा बरेली में रह रही थी और शुक्रवार की रात्रि में बरेली से गायब हुई थी जिसकी परिजनो ने शनिवार को बरेली थाना में गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी मिलने पर महिला के परिजन आ गए है जिन्होंने महिला की पहचान की है। शव का सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। महिला की दुप्पटा से गला रौंदकर हत्या करना प्रतीत होती है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,