जबलपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने आटो को मारी टक्कर,खेत में जा घुसा ट्रक, आटो सवार 3 लोग घायल, ट्रक चालक की मौत,

जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो एक आटो को टक्कर मारी, फिर उसके बाद एक खेत में 100 मीटर तक जा घुसा। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि आटो में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वही मृतक की जानकारी लेने के बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। मृतक ट्रक चालक का नाम छतर सिंह है जो की सागर के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक चालक छतर सिंह ट्रक लेकर साइलों केब आया हुआ था और जब वापस खाली ट्रक लेकर सागर तरफ जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रहे एक ऑटो से ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया इसके चलते उसमें सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया वहीं ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक हो गया और सड़क किनारे लगे खेत में जाकर खड़ा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ने अपनी जान बचाने के लिए चलते ट्रक से कूद गया लेकिन उसका पैर ट्रक में फंस जाने के कारण वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पाटन थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, तो वही ट्रक चालक छतर सिंह जिसकी की इस घटना में मौत हो गई है, उसके परिवार वालों को सूचना दी गई है। सागर से जबलपुर पहुंचे छतर सिंह के परिवार वालों ने बताया कि तीन दिन पहले ट्रक लेकर छतर सिंह जबलपुर आए थे। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,