जबलपुर : धारदार चाकू से युवक ने खुद का ही रेत लिया गला, घर से लिया चाकू और खेत में जाकर खुद पर ही कर लिया हमला

जबलपुर सेट न्यूज ! बेलखेड़ा थाना इलाके के मनकेड़ी गांव में रहने वाला एक युवक पहले अपने घर से धारदार चाकू लिया और खेत में पहुंचकर खुद का ही गला रेत लिया। युवक को लहूलुहान हालत में देखकर आसपास के लोग सहम गए, परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलवाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। दरअसल युवक का नाम गोपाल बर्मन बताया जा रहा है जो मनकेड़ी गांव का रहने वाला है। युवक ने खुद का गला क्यों रेत लिया इस बारे में वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है, बताया जा रहा है कि युवक गोपाल बर्मन मानसिक रूप से विक्षिप्त है, संभवत इसी के चलते ही उसने खुद का गला रेत लिया। युवक को इस हालत में जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों के मुताबिक गोपाल बर्मन ने घर से धारदार चाकू लिया और खेत में पहुंचकर खुद पर हमला बोल दिया। मेडिकल पहुंचने के बाद गोपाल बर्मन का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर,