जबलपुर : काम के लिए घर से निकले युवक की नग्न अवस्था मे रक्तरंजिश हालत में मिली लाश,

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधमुख बाईपास से चंद कदमों की दूरी पर घर से काम के लिए निकले युवक की नग्न अवस्था मे रक्तरंजिश हालत लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि युवक को पहले नग्न अवस्था में किया गया उसके बाद उसकी पत्थर पटक कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना को देखते हुए चार पुलिस थानों की टीम सहित फिंगरप्रिंट एवं एफएसएल की टीम एवं पुलिस के वरिष्ठ आलाधिकारी मौके पर मौजूद है जो पूरे मामले की जांच कर रहे है। दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र के अंधमुख बायपास में घर से काम के लिए निकले भेड़ाघाट पिंडरई निवासी 28 वर्षीय सनी लोधी की अज्ञात बदमाशों ने चेहरे एवं शरीर मे पत्थर पटक कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे ने युवक को नग्न अवस्था में किया और युवक की बाइक ऊपर पटक कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान भेड़ाघाट पिंडरई निवासी सनी लोधी के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनि भेड़ाघाट स्टेशन के पास एक छोटे से लोहे के ठेले में दुकान लगाता था। कभी-कभी वह काम के लिए ट्रकों में भी चला जाया करता था। वही परिजनों को कहना है कि आज सुबह शनि का साथ में रहने वाले पप्पू भाई जान नाम नाम के युवक से विवाद हुआ था। परिजनों को आशंका है कि विवाद के चलते पप्पू भाई जान ने शनि की हत्या की है। वही घटना को देखते हुए गढ़ा, धनवंतरी नगर, एवं भेड़ाघाट पुलिस एवं पुलिस के आला अधिकारी सहित फिंगरप्रिंट की टीम एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है जो पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,