जबलपुर: पाटन गुरु मोहल्ला में दिनदहाड़े चोरी, अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

 जबलपुर: पाटन गुरु मोहल्ला में दिनदहाड़े चोरी, अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
SET News:

जबलपुर के पाटन में चोरों का नाम नहीं ले रहे हैं, चोर लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, पाटन के गुरु बस्तियों में रहने वाले अमित पाटकर अपने परिवार के साथ मेडिकल गए हुए थे, उनका घर सुना था इसी दौरान तलवार ने उनके घर से 3 लाख 50 हजार के जेवर और लट्ठे लाख की नगदी पार कर दी।

इस दिन के 12:00 बजे पर्दे के पीछे कैमरे में कैद हुईं महिला पर्दे पर कैमरे के पीछे कैद हुईं और साथ ही एक महिला भी कैमरे में कैद हुई, जिसकी हरकतें देखकर लग रही है कि महिला पर्दे को गाइड कर रही थी। मामले की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज कराई गई है पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं स्थानीय पुलिस भी चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित हैं उनका कहना है कि उनके इलाके में 4 से 5 चोरियां 15 दिन में हो चुकी हैं लेकिन पुलिस कोई नहीं कार्रवाई अब तक नहीं कर पाई है

jabalpur reporter

Related post