जबलपुर: अपमान की आग में जलते दोस्त ने ही बेरहमी से उतारा मौत के घाट

जबलपुर सेट न्यूज/महज ढाई हजार रुपये की उधारी न चुका पाने के चलते जबलपुर में एक शख्स में ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। मामला गढ़ा थाना इलाके के अंधमूक बाईपास का है। बीती रात पिंडरई गांव निवासी सनी लोधी की पत्थर पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतक के शरीर से सभी कपड़े उतारे और उस पर मोटरसाइकिल भी पटक दिया। इस मामले की पुलिस ने गहराई से तफ्तीश की इसके बाद पप्पू कोरी नाम का आरोपी पुलिस के हाथ लगा। पुलिस की हिरासत में आने के बाद पप्पू ने इस हत्याकांड को अंजाम देने की जो कहानी बताई उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। दरअसल आरोपी पप्पू कोरी और मृतक सनी लोधी कई सालों से आपस में दोस्त थे। दोनों ट्रक ड्राइवरी और कंडक्टरी का काम किया करते थे इसी बीच मृतक सनी लोधी ने पप्पू को ढाई हजार रुपए उधार दिए थे और इसी उधारी की रकम को वापस पाने के लिए सनी लोधी आए दिन शराब पीकर पप्पू के साथ मारपीट किया करता था और अपमानित कर रुपए मांगा करता था। इस बीच एक बार सोते वक्त मृतक सनी लोधी के 1500 रुपये भी पप्पू ने ले लिए थे इसकी भनक लगने के बाद सनी रोज ही शराब पीकर मारपीट करता था और प्रताड़ित किया करता था, इसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी पप्पू कोरी ने खौफनाक साजिश रची और मौका पाकर सोते वक्त संजू लोधी पर भारी पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं पुलिस के सामने आरोपी ने कबूल किया है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने मृतक के शरीर के सारे कपड़े उतारे और उसके गुप्तांग पर करीब 100 बार लातें जड़ी, आरोपी ने इस वारदात को हादसे का रूप देने की भी पुरजोर कोशिश की। लाश पर मृतक की ही मोटरसाइकिल पटकने के बाद आरोपी शव और मोटरसाइकिल दोनों को जलाना भी चाहता था लेकिन ऐन वक्त पर उसके पास रखी माचिस में तीली खत्म हो चुकी थी लिहाजा वह आगजनी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। गिरफ्त में आने के बाद गढ़ा पुलिस आरोपी पप्पू कोरी से गहराई से पूछताछ कर रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,