जबलपुर:मकान निर्माण के दौरान गिरने से दो की मौत,मामले की जांच में जुटी पुलिस

 जबलपुर:मकान निर्माण के दौरान गिरने से दो की मौत,मामले की जांच में जुटी पुलिस
SET News:

 

जबलपुर के थाना अधारताल में एमएच अस्पताल से सूचना मिली कि साजन कोल उम्र 28 वर्ष निवसी इमलिया को दिनाँक 23-6- 24 को रात 8 बजे सडकी दुर्घटना मे घायल होने से भर्ती कराया गया था जिसकी आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। थाना अधारताल में छोटेलाल बर्मन उम्र 53 वर्ष निवासी बडे देव मंदिर के पास सुहागी ने सूचना दी कि वह मकान बनाने का काम करता है, उसके साथ सुहागी में काम करते समय अनूप पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सुहागी एवं विजय बर्मन उम्र 38 वर्ष निवसी सुहागी अधारताल के उचाई से नीचे गिर पडे जिससे दोनों कमर, रीढ की हड्डी व गर्दन मे चोटे आ गयी दोनो को विक्टोरिया ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने चैक कर अनूप पटेल को मृत घोषित कर दिया घायल विजय बर्मन को कोठारी अस्पताल में 2-45 बजे भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post