जबलपुर: हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, तीन घायल, नातिनों और पति के साथ सुहागलों के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी मृतका

जबलपुर सेट न्यूज! दो मासूम बच्चियों के सामने उसकी दादी ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। जबलपुर के अंधुवा बाईपास के समीप हुए हादसे में एक हाईवा चालक ने रेवती बाई नाम की महिला को कुचल कर मौत की घाट उतार दिया। दरअसल पाटन थाना इलाके के उजरोड से रेवती बाई नाम की महिला अपने पति और दो मासूम नातिनों के साथ जबलपुर की तरफ आ रही थी महिला को बहदन गांव में आयोजित सुहागलों के एक कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। रेवती बाई का पति मोटरसाइकिल चला रहा था और मृतका पीछे अपनी दो नातिनों को लेकर बैठी हुई थी, इसी बीच जैसे ही मोटरसाइकिल सवार अंधुवा मोड पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल सवारों को बुरी तरह से रौंद दिया हादसे में जहां रेवती बाई नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनकी दोनों मासूम नातिनों और उनके पति को भी गहरी चोटे पहुंची है जिन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद हाईवा सवार आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,