जबलपुर EX ब्रेकिंग –पुरानी रंजिश पर एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर जान लेने का प्रयास.. दो बच्चों को तालाब में फेंका. दोनों बच्चों की मौत

जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम खुलरी देवरी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है,गांव में रहने वाले टावर सिंह का आरोप है कि गांव के ही नीरज राय और आकाश पटेल के साथ पुराना विवाद चल रहा था,इस विवाद के चलते नीरज राय और आकाश पटेल ने टावर सिंह पर चाकू से घातक वार कर जान से मारने का प्रयास किया इस घटना को नजदीक ही खेल रहे टावर सिंह का बेटा दस वर्षीय प्रतीक ठाकुर और उसका साथी ग्यारह वर्षीय आसमान भूमिया देख रहे थे यह बच्चे इस हमले के गवाह ना बन जाए इस वजह से दोनों आरोपियों ने इन बच्चों को नजदीक के तालाब में फेंक दिया, तालाब में पानी ज्यादा था इस वजह से दोनों बच्चों की डूब कर मौत हो गई इस वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, ईधर घायल टावर सिंह ने ग्रामीणों को इकट्ठा किया और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और घायल टावर सिंह को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
………………………………………………………………….