जबलपुर: कलेक्टर की फटकार के बाद भी समय पर नही पहुंच रहे हैं चरगवां तहसील के अधिकारी और कर्मचारी

 जबलपुर: कलेक्टर की फटकार के बाद भी समय पर नही पहुंच रहे हैं चरगवां तहसील के अधिकारी और कर्मचारी
SET News:

जबलपुर कलेक्टर ने कुछ दिन पूर्व रांझी तहसील में ओचक निरीक्षण किया था जिसमें समय पर वहां पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पाया गया था जिसको देख कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तहसीलदार को जहां फटकार लगाई थी और तहसील कार्यालय में गंदगी को देख रीडर को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था वही ताजा मामला एक और प्रकाश में आया है जहां चरगवां तहसील में आज भी समय पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी तहसीलदार एसडीएम ना बाबू और रीडर कोई भी नहीं पहुंच रहा है और हर जगह गंदगी का माहौल देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से वहां पर क्षेत्रीय ग्रामीण को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह केवल एक ही तहसील की ऐसी लापरवाही नहीं है यह आपको जिले के हर तहसीली कार्यालय में देखने को मिल सकती है कहते हैं जब क्षेत्र की तहसीली कार्यालय का खयाल कार्यालय में पदस्थ अधिकारी नहीं रख पा रहे हैं तो क्षेत्र का क्या ख्याल क्या खाक करेंगे देखने और सोचने वाली बात यह है कि तहसील कार्यालय में जब सुबह 12:00 तक कोई नहीं आता है और हर जगह गंदगी का माहौल जब मीडिया के कमरे में कैद हो गया तो अब कलेक्टर दीपक सक्सेना तहसील कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं।।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post