जबलपुर: ओमती थाने से चंद कदमों की दूरी पर चाकू से गोदकर नाबालिग किशोरी की हत्या

जबलपुर के ओमती थाना से चंद कदमों की दूरी पर घंटाघर से लगे इलाके में 17 साल की लड़की को एक युवक ने गले में चाकू मार दिया।स्थानीय लोगों ने लड़की को निजी अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज़ रेफर गया,जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी लड़का गुफरान(21) मौके से फरार हो गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू हो गई हैं। आरोपी युवक अंधेरदेव का रहने वाला हैं। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,