जबलपुर में हो रहे सड़क हादसों का जिम्मेदार कौन….6 की मौत 2 घायल

 जबलपुर में हो रहे सड़क हादसों का जिम्मेदार कौन….6 की मौत 2 घायल
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! 4 जुलाई गुरुवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा, जिले में अलग अलग हुए तीन सड़क हादसों में छह लोगों की जान चली गई तो वहीं दो लोग घायल हो गए। जिनका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है।लेकिन 12 घंटे के अंदर में जबलपुर में तीन सड़क हादसे हो गए जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीती शाम चूल्हा गुलाई थाना तिलवारा में हुई जहां ऐंठाखेड़ा पिंडरई ग्राम के रहने वाले 26 वर्षीय रोहित यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई बताया जा रहा है कि रोहित एक क्रेशर में सुपरवाइजर का काम करता था। और वह कल देर शाम काम के लिए क्रेशर जा रहा था इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने चूल्हा गोलाई के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post