जबलपुर : रेलवे डीएसपी सुश्री सारिका पांडे सेवानिवृत्त,लेडी सिंघम के रूप में 90 के दशक में बटोरी थी सुर्खियां,

 जबलपुर : रेलवे डीएसपी सुश्री सारिका पांडे सेवानिवृत्त,लेडी सिंघम के रूप में 90 के दशक में बटोरी थी सुर्खियां,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! लेडी सिंघम के रूप में  90 के दशक में जब कटनी जिला नहीं बना था और जबलपुर जिले की तहसील था तब कटनी में पदस्थ एक महिला एसआई ने अपनी दबंग कार्यशैली के कारण बतौर लेडी सिंघम के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी थी। उस समय उनकी चर्चाएं गांव-गांव तक हुआ करती थी। उनके द्वारा की गई कार्यवाहियां लोग आज भी याद करते हैं। शुक्रवार को उन महिला एसआई की रिटायरमेंट पार्टी यहां रेल पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। सुश्री सारिका पांडे वर्तमान में जीआरपी कटनी डीएसपी पद पर पदस्थ थी। इस अवसर पर रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने कहा कि निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया एवं सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे। उन्होंने कहा जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है। इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें यही हमारी कामना है। इस अवसर पर डीएसपी सुश्री सारिका पांडेय समेत सात पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ-साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान पत्रकार शुभम् शुक्ला, सुरेन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post