जबलपुर: 52 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को किया मौत के हवाले,,

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जँहा एक 52 वर्षीय युवक ने अपने आपको शाम के समय फांशी लगाकर मौत के हवाले कर दिया है,हनुमानताल के सब इंस्पेक्टर कनक सिंह बघेल के मुताबिक यह घटना थाना हनुमताल अंतर्गत प्रेमसागर चौकी के पास सरकारी क्वाटर के समीप की बताई जा रही है,युवक की किराना व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान थी,घटना का कारण इस्पस्ट नही हो पाया है ,युवक की मरने की जानकारी थाना हनुमानताल पुलिस को लगते ही मौके पर पहुँचकर घटना इस्थल की जांच ,व पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,