जबलपुर: बीते 24 घंटे में हुईं 6 चाकूबाजी थाना पुलिस रही गायब, गश्त भी नदारद

SET NEWS/ जबलपुर। बीते 24 घंटों में शहर के कई थानांतर्गत चाकूबाजी के 6 मामले दर्ज किए गए, जिन थाना क्षेत्रों में यह घटनाएं हुईं वहां पुलिस गश्त नदारद रहती है। जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद रहे। बताया गया कि थाना बेलबाग 1, अधारताल 1, हनुमानताल 1, रांझी 1, माढ़ोताल में 1 वारदात दर्ज की गई है। इन घटनाओं से पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह अधीनस्थों पर काफी गुस्साए हैं। बैठकें लेकर, निरीक्षण कर वह प्रभारियों को शांति बहाल करने, क्षेत्र में गश्त करने, अपराधियों पर नजर रखने निर्देश देते रहते हैं नतीजतन उक्त घटनाएं घट गईं। लेकिन सुस्त और नए नवेले कुर्सी पसंद थाना प्रभारियों, सीएसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के कारण ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
(1) जबलपुर के थाना बेलबाग में साहिल वंशकार निवासी प्रेमसागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रात मे काम से घर वापस जा रहा था जैसे ही प्रेमसागर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा तभी अंशू का लड़का जिससे पूर्व से बुराई है मोहल्ले के संकेत और अनमोल के साथ मिला,तीनो यह कहते हुये कि बहुत कमा रहा है हमें शराब पीने के लिये 500 रुपये दे उसने रुपये देने से मना किया तो तीनो गालीगलौज करने लगे, विरोध करने पर तीनो ने हाथ मुक्को से मारपीट की जहा संकेत और अनमोल ने उसे पकड़ लिया और अंशु के लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है,
(2)जबलपुर के थाना रांझी में राजकुमार उईके निवासी रिछाई ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अरविंद कोल अपने साथ के लडकों के साथ उसके घर के सामने खड़े होकर गालीगलोज कर विवाद कर रहा था उसके भाई उमेश ने घर के बाहर खड़े होकर गालीगलौज करने से मना किया तो अरविंद ने भाई उमेश के साथ गालीगलौज करते हुये धारदार चीज से हमला कर भाई उमेश के सिर मे चोट पहुंचा दी पुलिस ने मामला दर्ज किया है,
(3) जबलपुर के थाना हनुमानताल में आसिब उस्मानी निवासी मदार छल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह घर के पास खडा था तभी पुरानी रंजिश के चलते सप्पू एवं सोनू आये और किसी धारदार चीज से हमला कर पेट मे चोट पहुंचा दी। वहीं सरफराज उर्फ सप्पू निवासी मदार छल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घर जाते समय रास्ते में आसिब मिला और पुरानी बुराई पर किसी धारदार हथियार से हमला कर जांघ में चोट पहुँचती दी जहा दोनो की रिपोर्ट पुलिस मामला दर्ज किया है,
(4) जबलपुर के थाना माढ़ोताल मे छोटेलाल भट्ट निवासी राजीवगाँधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पडोस मे रहने वाले करण चौधरी की नानी पन्नी लगा रही थी उसने करण की नानी से कहा कि ऐसे पन्नी लगाना कि हमारे घर तरफ पानी न आये जिस पर करण चौधरी घर से बाहर निकला और उसके साथ गालीगलौज करने लगा विरोध करने पर धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
( 5 ) अधारताल थाना क्षेत्र के करौंदा नाला के पास काम से लौटकर घर की और जा रहे 18 वर्षीय युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया, जहां घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,