जबलपुर: रेत के अवैध उत्खनन में थाना प्रभारी ने मारा छापा, एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी की कार्यवाही,,

जबलपुर सुनील सेन ! थाना बेलखेड़ा अंतर्गत जेसीबी,हाईवा और टैक्टर ट्राली सहित चोरी की रेत जप्त करने की कार्यवाही की है, जहा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त जेसीबी, हाईवा एंव टैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया गया है बही आरोपी की तलाश की जा रही है, थाना प्रभारी बेलखेडा सरोजनी टोप्पो ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कूडा कला नर्मदा नदी किनारे कूडाकला घाट में एक पीले रंग की जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन कर एक संफेद रंग के हाईवा में रेत भरी जा रही है। सूचना पर ग्राम कूडा कला मे नर्मदा नदी किनारे कूडाकला घाट मे दबिश दी जहॉ एक सफेद हाईवा मे जेसीबी से रेत भरी जा रही थी, पुलिस को आता देख हाईवा का चालक अंकित घोषी उर्फ अंकू, एवं जेसीबी चालक सिद्धार्थ राजपूत हाईवा एवं जेसीबी चलाकर भागने का प्रयास करने लगे घेराबंदी कर हाईवा एवं जेसीबी को रोका तो हाईवा एवं जेसीबी के चालक हाईवा एंव जेसीबी को घाट पर खडा कर भाग गये। हाईवा मे पूरी रेत भरी थी। मौके से चोरी की रेत सहित बिना नम्बर का हाईवा एवं बिना नम्बर की जेसीबी मशीन जप्त करते हुये हाईवा और जेसीबी चालक के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस एवं 4, 21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर हाईवा एंव जेसीबी चालक की तलाश जारी है।
इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जुगपुरा घाट से अवैध रेत कर उत्खनन कर नीले रंग की टैक्टर का चालक टाली मे रेत भरकर संुदरादेही की ओर जाने वाला है। सूचना पर पावला तिराहे मे नाकेबंदी की गयी कुछ देर मे नीले रंग का टैक्टर आते दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया टैक्टर चालक टैक्टर को तेजी से चलाकर संुदरादेही की ओर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर पावला से 100 मीटर आगे टैैक्टर को रोड पर खडा कर टैक्टर चालक भाग गया, टैक्टर की ट्राली मे रेत भरी हुई है, टैक्टर एंव ट्राली मे रजिस्टेशन नहीं है। ट्राली में नायक इंडस्ट्रीज तेन्दूखेडा लिखा हुआ है। टैक्टर ट्राली को चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये टैक्टर चालक के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस एवं 4, 21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर टैक्टर चालक की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका: रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त बिना नम्बर की जेसीबी, हाईवा एंव टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक राम सिंह जाट, आरक्षक गणेश, जाहर सिंह, मोहित राय की सराहनीय भूमिका रही।