जबलपुर, थाने से चंद कदमों की दूरी पर बहन की शादी में कूलर बंद करने के विबाद पर भाई की हत्या, तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट,

जबलपुर सुनील सेन ! विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर बहन की शादी पर भाई की हत्या का मामला सामने आया है एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है जहां तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए, जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को में मृत घोषित कर दिया जहां घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की धाराओं पर मामला दर्ज किया है, वही फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है, घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि राज उर्फ काला अहिरवार माढोंताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया हुआ था जहां कूलर बंद करने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जहां एक पक्ष के लोगों ने युवक पर चाकू से दनादन बार कर दिए यहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई जहां युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है