जबलपुर: श्मशान घाट के पास खेल रहे थे जुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारा छापा,

 जबलपुर: श्मशान घाट के पास खेल रहे थे जुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारा छापा,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! पनागर में निपानिया श्मशान घाट के पास जुआड़ियों पर की गई कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब सट्टा जुआ संचालित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए है जो उक्त निर्देशानुसार थाना पनागर के उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर निपानिया श्मशान घाट के पास पानी के टंकी के पीछे तीन जुआड़ी पवन साहू निवासी टिकरी पनागर , मुकेश ठाकुर निवासी टिकरी पनागर एवं आकाश ठाकुर निवासी मुड़िया पनागर के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त जुआड़ियों से नगदी रकम 2525 रुपए एवं ताश के पत्ते जप्त किए गए आरोपी गण के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत थाना पनागर में मामला पंजीबद्ध किया गया है जिनका अपराधिक रिकॉर्ड सर्च किए जाने पर आरोपी पवन साहू के विरुद्ध कटंगी में पूर्व में जुआ का मामला एवं आरोपी आकाश ठाकुर के विरुद्ध पूर्व में मारपीट का मामला भी पाया गया है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post