जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत, दो वर्षीय मासूम सहित तीन घायल

 जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत, दो वर्षीय मासूम सहित तीन घायल
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए अपनी बहन के ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जहां बाइक में टक्कर लगने से एक की मौत हो गई जिसमें 2 वर्षीय मासूम सहित तीन लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए, बस चालक की तलाश कर रही है यह परिवार के लोगों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि,अजीत उर्फ राजा गोटिया केश कुमार भूमिया, मालती भूमिया एवं छोटा भैया उम्र 02 वर्ष के साथ अपनी मोटर सायकल एमपी 20 जेड के 1837 हीरो स्पेलेण्डर से मालती की ससुराल से अपने घर ग्राम जुझारी उमरिया खदिया मोहल्ल जा रहे थे रात लगभग 11 बजे जैसे ही ग्राम पौड़ा के पास मेन रौड मुस्कान बेल्डिंग वर्क्स की दुकान के सामने पहॅुचे तो मोटर सायकल से बस क्रमांक एमपी 53 पी 0411 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक बस चलाकर अजीत गोटिया की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे यह चारों लोग मोटर सायकल सहित गिर गये तथा अजीत गोटिया के सिर एवं चेहरे में चोट आयी केशर कुमार भूमिया के सिर पैर, लड़की मालती भूमिया के सिर एवं बच्चा राज भूमिया उम्र 02 वर्ष के पैर एवं सिर में चोट आयी घायलों को एम्बुलेंस से राहगीरों ने सिहोरा अस्पताल भिजवाया जहां अजीत गोटिया को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया एवं केश कुमार, मालती भूमिया, दो वर्षीय राज भूमिया को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है, जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post