जबलपुर : या अली या हुसैन के बुलंद नारों से निकली टिपरिया, गढ़ा सैयद वाले बाबा और कचहरी दरगाह में पेश की हाजरी

 जबलपुर : या अली या हुसैन के बुलंद नारों से निकली टिपरिया, गढ़ा सैयद वाले बाबा और कचहरी दरगाह में पेश की हाजरी
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज। शहादत के पर्व मुहर्रम की 5 तारीख को शहर के विभिन्न स्थानों से रात्रि में इशा की नमाज के बाद फूलों से सजी हुई हिंदु मुस्लिम मुजावरो की टिपारिया अक़ीदत से निकाली गई। टिपारियों के जुलूस मे बाबा साहिबान पर हाल की आमद थी । अक़ीदतमंद अपने बच्चों को लेकर बाबा साहब के सामने हाजरी पेश कर दुआएं ले रहे थे।

जुलूस मे शामिल अक़ीदतमंद या अली या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे। ढोल,शहनाई, बैंड बाजों के साथ निकले टिपारियों के जुलूस विभिन्न मार्गो से गश्त उपरांत हाई कोर्ट के सामने स्तिथ हजरत ख़्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह कचहरी वाले बाबा साहब की दरगाह पहुंचे ।

जुलूस मार्गो मे टिपारियों के जुलूस जहाँ जहाँ से निकले वहां के निवासी अपने घरों से बाहर आकर बाबा साहिबान को अपने मन की मुरादें बता रहे थे। बाबा साहब मुराद पूरी होने की दुआ दे रहे थे। कचहरी दरगाह में रात्रि 9: 30 बजे अक़ीदतमंदो का जमावड़ा शुरु हो गया था। इस मौेके पर दरगाह शरीफ मे आकर्षक विधुत साज सज्जा की गई एवं लंगर तकसीम किया गया।

बैंड बाजों पर बज रही मुहर्रम की धुनों पर अक़ीदमंदो ने नजराना पेश किया। अर्धरात्रि तक टिपारियों के जुलुस दरगाह मे हाजरी पेश करने पहुंचे। टीपारियों के जुलूस का भी इस्तक़बाल सिटी कोतवाली मे किया गया व लंगर तकसीम किया गया।

शहनाई वादक मुहर्रम की धुन पेश कर रहे थे जिसमें अक़ीदतमंदो ने दिल खोलकर नजराना पेश किया। सिटी कोतवाली के सामने देर रात्रि तक टिपारियों के जुलूसों का आना जाना लगा रहा। – छावनी क्षेत्र सदर मे रात्रि 9.30 बजे टिपारियों का जुलूस परंपरानुसार शानों शौकत से निकला। इसी प्रकार गढ़ा मे भी टिपारियों के जुलूस रात्रि 9. 30 बजे निकाले गये। मुस्लीम धर्मालम्बियों के साथ हिंदु धर्मालंबी भी जुलूस मे शामिल हुए।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post