जबलपुर: तेज बारिश में दीवाल गिरने से एक और मौत का मामला,सूचना पर पहुंची पुलिस 

 जबलपुर: तेज बारिश में दीवाल गिरने से एक और मौत का मामला,सूचना पर पहुंची पुलिस 
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! थाना बरेला में श्रीमती मंजू गोंड़ उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मूलडोंगरी थाना बीजाडांडी जिला मंडला ने सूचना दी कि वह वर्तमान में ग्राम सिलगौर बरेला में रहती है आज पूरी रात अत्याधिक बारिश हो रही थी उसकी बेटी सीमा सुवह आकर मामा मनोज कंुजाम को पूछ रही थी हम लोग मनोज कुंजाम को ढूढ़ रहे थे जो निस्तार करने के लिये डब्ब्ल झारिया की मिट्टी के दीवार के किनारे बैठा था उसी समय दीवार गिरने से दब गये उसने परिवारजनों के दीवाल तोड़कर मलबा हटाया तो देखा कि उसके भाई मंजोज कुंजाम उम्र 31 वर्ष की दीवाल में नीचे दबने से मृत्यु हो गयी है। जहा परिजनो की सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post