जबलपुर: 5 माह में सातवीं बार हुई मंदिर में चोरी,7 बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने दर्ज नही की एफआईआर,

मस्त रहो मस्ती में और आग लगे बस्ती मे यह कहावत आपने कहीं ना कहीं सुनी तो होगी ऐसा ही एक मामला सामने आया है आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
जबलपुर सेट न्यूज ! तिलवारा थाना इलाके में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे बेखौफ होकर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, सबसे हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रही चोरियों के बावजूद भी न तो पुलिस की सक्रियता नजर आती है और न ही चोरी की वारदातों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ही दिलचस्पी दिखा रही है, यही वजह है कि थाना क्षेत्र के घरों और दुकानों में तो चोरियां बढ़ ही रही है लेकिन अब चोर भगवान के मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। तिलवारा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर स्थित काल भैरव मंदिर में एक के बाद एक 7 बार चोरी हो चुकी है और यह सभी चोरियां 5 महीना के भीतर हुई हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि चोरी की इन वारदातों की लिखित में शिकायत भी बकायदा थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस न तो आरोपियों को ढूंढ पा रही है और न ही वह चोरी की वारदातों की गुत्थी सुलझा पा रही है। पिछले पांच महीनों में सात बार चोरों ने अलग-अलग तारीखों और समय पर मंदिर को निशाना बनाया और मंदिर के भीतर भगवान के मुखौटे से लेकर दान पेटी और अन्य कीमती सामानों की न केवल चोरी कर ली बल्कि मंदिर को नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश की। मंदिर के पुजारी राजेश तिवारी के मुताबिक हर बार उन्होंने थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने न तो फिर दर्ज की और न ही वारदातों को सुलझाने में किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाई है। तिलवारा स्थित काल भैरव मंदिर के प्रति लाखों भक्तों की गहरी श्रद्धा है और यहां रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा आराधना के लिए पहुंचते हैं लेकिन मंदिर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से भक्तों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,