जबलपुर: 48 घंटे की बारिश में गौर नदी में आई बाढ़,फंसे खेत में रह रहे 11 ग्रामीण,बाढ़ में फंसे लोगों का एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू,

जबलपुर सेट न्यूज! भीषण गर्मी और उमस से बेहाल जबलपुर के वाशिंदों को बारिश राहत तो दे रही है लेकिन आसमान से टपक रही बूंदे कई जगहों पर आफत भी साबित हो रहे हैं। सोमवार की रात हुई भारी बारिश से जहां नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है तो वहीं कई इलाके पूरी तरह से तालाब और टापू में तब्दील हो गए हैं। जबलपुर से निकलने वाली गौर नदी के पानी में अचानक उफान आ जाने से इसका पानी बरेला और उसके आसपास के गांव में जा घुसा जिससे कई गांवों के हालात बिगड़ गए। बरेला से लगे घुघरी गांव में तो बारिश ने इस कदर सितम ढाया कि 11 ग्रामीण खेत में ही फंसे रह गए। दरअसल ये सभी ग्रामीण अपने गांव से दूर खेतों में मकान बना कर रहने लगे थे और अचानक गौर नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी खेत में आ गया और सभी ग्रामीण अपने घरों में ही कैद होकर रह गए। बाढ़ में फंसने की खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंचकर 11 लोगों को बचाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। तमाम संसाधनों से लैस एसडीईआरएफ के अधिकारियों और जवानों की टीम ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को मोटर बोट के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला। बरेला से लगे ग्राम घुघरी में करीब 8 घंटे तक रेस्क्यू का ऑपरेशन चला और इसके बाद शाम को सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,