जबलपुर:जूनियर डॉक्टर्स ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन,

जबलपुर सेट न्यूज ! नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर्स ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर डीन कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.. मेडिकल स्टूडेंट लंबे समय से स्टाइपेंड की राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और इस संबंध में चिकित्सा मंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं इसके बावजूद भी उनकी मांगों की तरफ राज्य शासन ध्यान नहीं दे रही है.. मेडिकल स्टूडेंट्स को अभी तेरह हजार रुपए स्टाइपेंड मिल रहा है जिससे इनका गुजारा मुश्किल से हो रहा है,, मेडिकल छात्र स्टाइपेंड की राशि बढ़कर तीस हजार रुपए प्रति माह किए जाने की मांग कर रहे हैं. मेडिकल छात्रों ने अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया है और मांग पूरी न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,