जबलपुर: बेटे के जुल्मों की शिकार बुजुर्ग मां की आंखों में छलक रहे हैं आंसू,रूपयों के लालच में बहू और बेटा बना जल्लाद,

 जबलपुर: बेटे के जुल्मों की शिकार बुजुर्ग मां की आंखों में छलक रहे हैं आंसू,रूपयों के लालच में बहू और बेटा बना जल्लाद,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! रूपयों की हवस में एक बेटा इस कदर अंधा हो गया कि वह अपनी ही मां पर अत्याचार करने लगा। इसे जुल्म की इंतहा ही कहेंगे की पत्नी के साथ मिलकर बेटा अब आए दिन मां के साथ सिर्फ मारपीट ही नहीं करता है बल्कि उसे घर से भी निकालने से बाज नहीं आ रहा है। मां की ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना जबलपुर के रांझी इलाके से लगे मडई क्षेत्र का है जहां बुजुर्ग सीताबाई के साथ उसका अपना ही बेटा शिव सहाय सिंह रोज़ मारपीट पर उतारू हो जाता है। शिव सहाय और उसकी पत्नी की नजरे बुजुर्ग सीताबाई को मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन पर टिकी हुई है। इसी पेंशन की रकम को हड़पने के लिए और अनाज के लिए रुपए न देने की आड़ लेकर बेटा और बहू जल्लाद बन बैठे हैं, जिसके चलते सीताबाई पर रोजाना ही जुल्म ढाये जा रहे हैं। बेटा और बहू के अत्याचारों की शिकार बुजुर्ग सीताबाई दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है। स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाने के बावजूद भी जल्लाद बेटे की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है। भरी बरसात में अपनी मां को घर से निकाल देने की जिद पर अड़ा बेटा शिव सहाय सिंह पर ना तो किसी समझाइश का असर हो रहा है और न ही उसे पुलिस का ही डर है जिसके चलते अपनी ही बुजुर्ग माँ पर बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर रोजाना ज़ुल्म ढ़ा रहा है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post