जबलपुर: दलालों के साथ साठ गांठ के चलते थाने में संचालित हो रही कारवाई, अपराधो पर नहीं कोई नियंत्रण,युवक पर पुरानी रंजिश के चलते किया हमला

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर में दलालों के साथ साठ गांठ के चलते थाने में संचालित हो रही कारवाई, अपराधो पर नहीं कोई नियंत्रण,मछली मार रहे रांझी मानेगांव तालाब में युवक पर पुरानी रंजिश के चलते किया बेस बॉल बेट से हमला, घायल मेडिकल में पहुंचा
जबलपुर रांझी थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार अपराधो की संख्या और अवैध कारोबार की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है परंतु इन अपराधों पर और कारोबारी पर किसी प्रकार से थाना क्षेत्र में रोग नहीं लगाई जा पा रही है जिसका एक मुख्य कारण देखने में लगातार प्रकाश में आ रहा है जब भी इस पर कोई रोक लगाने का प्रयास किया जाता है तो फोन पर किसी न किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपी अपना-अपना जुगाड़ लगाकर कार्रवाई पर दबाव बनवाकर अपराधियों को बचाया जाता है जिसके चलते थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ऐसे में थाना पुलिस भी दबाव के चलते अभी के समय कार्रवाई करने से पीछे हटने लगी है क्योंकि उन्हें भी पता चलने लगा है कि यदि अगर कोई कार्रवाई करेंगे तो उसे पर होने किसी न किसी का फोन का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते उनका स्थानांतरण और लाइन भी भेजा जा सकता है इसी डर से अब थाना रांझी पुलिस ने कारवाई करने से अच्छा दूसरा रास्ता पकड़ लिया है। जहां आपको बता दें पुरानी रंजिश के चलते एक मामला और प्रकाश में आया है जहां संजय, सुनील और साहिल नाम के इन तीनों लोगो ने मिलकर मानेगांव तालाब में मछली मार रहे पवन नाम के युवक पर बेसबॉल बैट, हॉकी और लट्ठ से हमला कर बुरी तरह युवक को घायल कर दिया इसके बाद घायल युवक को मेडिकल अस्पताल परिजन लेकर के पहुंचे जहां उसका डॉक्टर ने इलाज कर किया घर के लिए रवाना,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर