जबलपुर: बरसते पानी में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर फरार हो गए बदमाश,कछपुरा ओवर ब्रिज से उतरते वक्त हुई सनसनीखेज वारदात

जबलपुर सेट न्यूज!
देर रात जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कछपुरा ब्रिज के नीचे से गुजर रहे पति-पत्नी उस वक्त जबरदस्त दहशत में आ गए जब सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए.. अचानक हुए इस हमले से दो पहिया वाहन चला रहे राघवेंद्र चतुर्वेदी और उनकी पत्नी घबरा गए और मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन उस वक्त आसपास कोई मदद के लिए नहीं आया इसके बाद पीड़ित महिला ने संजीवनी नगर थाने में चेन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज कराई है.. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है.
सुनील सेन