जबलपुर: पूछताछ के नाम पर थाने ले जाकर युवक पर टूट पड़े पुलिसकर्मी,एक बार फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर एक बार फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा,पूछताछ के नाम पर थाने ले जाकर युवक पर टूट पड़े पुलिसकर्मी,तीन दिनों तक थाने में रखकर पुलिस ने युवक के साथ की बेरहमी,पुलिस की पिटाई से युवक की हालत हुई गंभीर,हिरासत में रखकर तीन दिनों तक थर्ड डिग्री टॉर्चर देती रही हनुमान ताल पुलिस,युवक की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को थाने में बुलाकर पुलिस ने लगवाया इंजेक्शन,सीने और पसलियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद युवक को,कराया गया मेडिकल अस्पताल में भर्ती,हनुमान ताल थाना क्षेत्र के प्रेम सागर इलाके का रहने वाला है पीड़ित युवक विक्की उर्फ विकास बंशकार,हनुमान ताल थाने में पदस्थ वेद प्रकाश और प्रदीप नाम के पुलिस कर्मियों पर बेरहमी से पिटाई का आरोप,22 जुलाई की रात प्रेम सागर इलाके से युवक को उठा ले गई थी पुलिस,बेरहम पिटाई से हालत जब हुई नाजुक तो पुलिस ने युवक को किया परिजनों के हवाले
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर