जबलपुर : हाथों में मामबत्तियां थाम कर MBBS के छात्रों ने बुलंद की हक की आवाज़

 जबलपुर : हाथों में मामबत्तियां थाम कर MBBS के छात्रों ने बुलंद की हक की आवाज़
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! हाथों में मामबत्तियां थाम कर MBBS के छात्रों ने बुलंद की हक की आवाज़, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के MBBS इन्टर्नस ने निकाला कैंडल मार्च, एमबीबीएस के 2019 बैच के इन्टर्नस ने शुरू की हड़ताल,2019 बैच के एमबीबीएस के छात्रों का पूरे प्रदेश में आंदोलन,स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर बढ़ता जा रहा है एमबीबीएस के इन्टर्नस का आक्रोश,गुस्साए छात्रों ने मेडिकल अस्पताल परिसर में किया प्रदर्शन,सरकार पर लगाया एमबीबीएस की फीस बढ़ाने के बावजूद स्टाइपेंड की रकम में बढ़ोत्तरी न करने का आरोप,मध्य प्रदेश के एमबीबीएस इन्टर्नस को देश में सबसे कम स्टाइपेंड देने का आरोप,अब आर पार की लड़ाई के मूड में है मेडिकल कॉलेज के MBBS इन्टर्नस,प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एक साथ उग्र आंदोलन करने का किया ऐलान,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post