दुष्कर्म: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही मासूम, परिजनों ने फांसी की उठाई मांग

जबलपुर सेट न्यूज! मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंभीर हालत में मासूम को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में लाया गया है जहां तीन वर्षीय मासूम को गायनिक आईसीयू मैं भर्ती किया गया है जहां मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है,
डिंडोरी के थाना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी कि आरोपी के खिलाफ नई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,
मासूम को घूमने के बहाने किया दुष्कर्म,
बताया गया कि 40 वर्षीय आरोपित श्याम राय गोड़ कुरकुरे देने के बहाने बालिका को अपने साथ संजय निकुंज नर्सरी के पीछे ले गया। यहां आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नर्मदा नदी में मछली पकड़ने वाले लोगों ने आरोपी को संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर परिजनों को सूचना दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
डिंडोरी पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि आरोपी मवेशी चराने का काम करता था। जब आरोपी मासूम को गांव से बाहर ले जा रहा था तब कुछ लोगों ने उसे टोका भी, तब उसने यह बता दिया कि वह मासूम को उसकी दादी के पास खेत छोड़ने जा रहा है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर