जबलपुर: मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ठेका अधिकारियों की मनमानी, खून की दलाली में सस्पेंड कर्मचारी, पैसे देकर कर रहा है नौकरी

 जबलपुर: मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ठेका अधिकारियों की मनमानी, खून की दलाली में सस्पेंड कर्मचारी, पैसे देकर कर रहा है नौकरी
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर के मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में खून की दलाली में पकड़े गए यू डी एस के कर्मचारी को सुप्रीडेंट के द्वारा निकाला गया था ले लेकिन ठेकेदार के जिम्मेदार अधिकारी दुर्गेश ठाकुर आरोप है की पैसे लेकर फिर से नोकरी पर रखा लिया गया है, इसकी जानकारी सुप्रीडेंट को भी नही है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी प्रकार एक और कर्मचारी जो पुरानी बिल्डिंग में महिला के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था उसे भी ठेका के जिम्मेदार अधिकारी राजदीप के द्वारा टर्मिनेट किया गया था उसे भी दुर्गेश ठाकुर के द्वारा नोकरी पर रखा गया है, इसके खिलाफ पूर्व में भी पैसे के लेनदेन की शिकायत आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है या तो फिर ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी जिम्मेदार अधिकारी मिले हुए है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post