जबलपुर: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल के सट्टे के अड्डे पर पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम का छापा

 जबलपुर: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल के सट्टे के अड्डे पर पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम का छापा
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर दबिश,सट्टा लिखते 2 सटोरिये रंगे हाथ  पकडे गये नगद 5 हजार 460 रूपये जप्त,फरार निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह को आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा सागर रोड एकता चौक के पास सूरज पटेल अपने साथियों के साथ सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना के द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से  चौकी प्रभारी  यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं  चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं  पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, सूरज उर्फ फिरोज पटैल  अपने घर के सामने चबूतरे पर अपने साथियों के साथ अवैध रूप से सट्टा लिख रहा था, सट्टा लिखाने वालों की भीड़ लगी थी, पुलिस को देखकर सट्टा लिखने-लिखाने वालों में भगदड़ मच गयी और सूरज उर्फ फिरोज पटैल भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। सट्टा लिखने वाले विनय उर्फ बिन्नू बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड सिद्धनगर गढ़ा, पियूष पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी एकता चौक के पास गंगासागर तालाब किनारे गढ़ा को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गयी तो पियूष पटैल ने बताया कि सूरज उर्फ फिरोज पटैल खड़े होकर सट्टा लिखवाकर सट्टा खिला रहा था जो भाग गया है। पकड़े गये आरोपियों की तलाशी लेते हुये विनय उर्फ विन्नू बर्मन के कब्जे से 4 नग मोर्निंग सट्टा पट्टी, लगवाड़ी रकम 2 हजार 220 रूपये, आरोपी पियूष पटैल के कब्जे से 4 नग कल्याण सट्टा पट्टी, एवं लगवाड़ी रकम 3 हजार 240 रूपये जप्त किया गया। सट्टा खिलाने वालों से सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर  पियूष पटेल ने बताया कि वह एवं विनय बर्मन सूरज उर्फ फिरोज पटैल के कहने पर दिहाडी मजदूरी पर सट्टा पट्टी लिखते है जिसके बदले में सूरज उर्फ फिरोज उसे 500 रूपये प्रतिदिन तथा विनय उर्फ बिन्नू बर्मन केा 300 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देता हैै । तीनों सटोरियों  के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये मुख्य आरेापी सूरज उर्फ फिरोज पटैल उम्र 47 वर्ष निवासी गंगासागर एकता चौक मदनमहल जो भगदड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया है की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 60 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 80 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आर्म्स एक्ट  के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मंे विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 मे एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

jabalpur reporter

Related post