जबलपुर: आपसी रंजिश को लेकर लाठी रॉड से हमला कर हत्या,पति-पत्नि गिरफ्तार

जबलपुर सेट न्यूज ! थाना मझौली में देर रात ग्राम मडौद मे मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पाताल मझोली ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने चैक कर श्याम लाल चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मडोद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र राजेश चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मडौद पंचायत मुडिया ने बताया कि वह मजदूरी करता है उसके पिताजी श्यामलाल चौधरी भी मजदूरी करते थे।
रात लगभग 8 बजे पिता श्यालाल चौधरी, माँ बिट्टी बाई चौधरी से मोहल्ले में जितेन्द्र ठाकुर की दुकान में बीडी लेने का कहकर गये थे उनके जाने के कुछ देर बाद ही मां जो घर के बाहर खड़ी थी जोर जोर से चिल्लाकर बोली की राजेश दोडो बचाओ तुम्हारे पिता को कंच्छेदी और मीरा मार रहे है , मॉ की आवाज सुनकर वह और दाऊ का लडका शंकर घर के आंगन से दौड़कर रोड मे आये देखे कि जितेन्द्र ठाकुर की दुकान के थोडी आगे सरमन ठाकुर का दमाद कंच्छेदी गौड़ जो दमोह जिले के सगरा गांव का रहने वाला है एवं पिछले लगभग 15 सालो से अपनी ससुराल मडौद में परिवार सहित रह रहा है लोहे की राड से एवं कन्छेदी की पत्नि मीरा डण्डे से उसके पिताजी को मार रहे थे। दोनो ने मिलकर मारते हुये पिता जी को रोड किनारे गिरा दिये, वह एवं दाऊ का लडका शंकर तथा माँ बिट्टी बाई बचाने के लिये पहुचे तो कंच्छेदी लोहे की राड घूमाते हुये हमारी ओर दौडा जिससे माँ बिट्टी बाई के बाये हाथ मे चोट आ गयी। झगडे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी आ गये तो दोनो भाग गये। मारपीट से पिताजी को सिर सीना, पीठ, पसलियों, बाये हाथ तथा शरीर मे चोटे आ गयी थी पिता जी बेहोश हो चुके थे ।
कंच्छेदी ठाकुर ने लोहे की राड एवं कंच्छेदी की पत्नि मीरा ने डण्डे से हमला कर उसके पिता श्याम लाल चौधरी की हत्या कर दी है। रिपेार्ट पर धारा 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी मझोली श्री जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करने पर कन्छेदी ठाकुर जंगल में मिला जिसके पैर मे चोट थी जिसे तत्काल उपचार हेतु शासकीय मझोली अस्पताल ले जाया गया जहॉ कंच्छेदी ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी मडौद ने बताया कि वह मूलतः ग्राम सगरा नोहटा जिला दमोह का रहने वाला हैै उसकी ससुराल ग्राम मड़ौद में हल्ले सिंह ठाकुर के यहां है लगभग 15-20 वर्ष से वह अपनी ससुराल में परिवार सहित रहता है। लगभग 6-7 वर्ष पहले गांव के सिम्मा उर्फ श्यामलाल चौधरी के बड़े लड़के राजेश से उसका झगड़ा हुआ था जिसका केश सिहोरा कोर्ट में चल रहा हैे राजेश ने उसकी तथा उसके काका ससुर रज्जन और गुड्डा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी पेशी अभी सावन महीने के बाद सिहोरा कोर्ट में है इसी बात को लेकर दिनंाक 13-8-24 को रात लगभग 8 बजे वह बहोरीबंद से लौटकर अपने गांव पहुॅचा जैसे ही घर के सामने मेन रोड पर लगे हेण्ड पम्प के पास पहंुचा वहां सिम्मा मिला और उसे गाली गलोज करते हुये लाठी से मारपीट करने लगा जिससे उसे सिर वायें पैर में चोट आ गयी , पत्नी ने आकर बीच बचाव किया मोहल्ले के लोग झगड़ा देखकर अपने घरों में घुस गये वह भाग कर अपने घर के पीछे पहाड़ी तरफ चला गया पैर में ज्यादा चोट होने से दूर भाग नहीं पाया । रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2) 118(1), 351(2), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,