जबलपुर: क्राईम ब्रांच तथा अधारताल पुलिस की कार्यवाही, जुआडी गिरफ्तार,

जबलपुर सेट न्यूज ! पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 10 हजार 600 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि आज दिनॉक 15-8-2024 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रिछाई स्थित कोमल पटेल के दुकान के बाजू मे कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये जुआ खेल रहे नरेश चक्रवर्ती निवासी रिछाई सरकारी स्कूल के पास, ओमप्रकाश पटेल निवासी रिछाई यादव मोहल्ला, नारायण चौधरी निवासी रिछाई सरकारी स्कूल के पास, राजेश पटेल निवासी सुहागी शंकर नगर, दीपू उफ प्रदीप पटेल निवासी गेट न. 6, रिछाई को पकडा गया, कब्जे से नगद 10 हजार 600 रूपये एवं ताश 52 पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका,जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप तेकाम एवं थाना अधारताल प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा , अजीत पटेल, जितेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्र लोखण्डे, आरक्षक मनीष तिवारी, अनिल शर्मा, शशिकांत , जय दुबे की सराहनीय भूमिका रही।