जबलपुर: महिला के हाथ में आ गया, ढाई फीट लंबा बादामी रंग का पीली धारी वाला सांप,,

 जबलपुर: महिला के हाथ में आ गया, ढाई फीट लंबा बादामी रंग का पीली धारी वाला सांप,,
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! गढ़ा थानांतर्गत चौहानी मुक्ति धाम में शाम चार बजे शवदाह करने वाले कर्मचारी राम लाल और उनकी पत्नी दाह किये गये म्रतकों के दाह संस्कार उपरांत दस्तावेज इकठ्ठा किये जा रहे थे कि तभी कागजों के बंडल में एक ढाई फीट लंबा बादामी रंग का पीली धारी वाला सांप रामलाल की पत्नी के हाथ में आ गया उन्होंने तत्काल उसे झटक दिया और सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप बुल्फ स्नेक है, जिसे आम भाषा मे गनैता कहते हैं। ये सांप जहरीला नहीं होता लेकिन गुस्सैल स्वभाव के कारण बार बार काटता है। इसके मुंह के अंदर पचास छोटे छोटे दांत होते हैं। और छिपकली और चूहे के बच्चे इसका प्रिय भोजन होता है। फिलहाल सांप के पकड़े जाने पर सभी राहत की सांस ली।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post