जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियां,दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

 जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियां,दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज !जबलपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बजरंग कालोनी में शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने इंदिरा मार्केट से घमापुर तरफ जा रहे है दो लड़को पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक के गले में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल युवक के साथी ने पुलिस को बताया कि वह घमापुर के रहने वाले है और जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान प्रिंस,चौहान, रोहित रजक और उसके एक अन्य साथी ने फायरिंग कर दी, जिसमें कि आशीष को गोली लगी जबकि दो युवक सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि घायल और गोली मारने वाले को बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक घमापुर निवासी शुभम शुक्ला और आशीष पासी दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड है। दोपहर करीब दो बजे जब दोनों बाइक से जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक बजरंग कालोनी के पास मेन रोड़ पर पहुंची तभी पीछे से एक बाइक में सवार होकर आए प्रिंस चौहान, रोहित रजक और एक अन्य ने उनकी गाड़ी रोकी और फायरिंग कर दी, गोली आशीष पासी के गले में लगी है। बताया जा रहा है कि रोहित रजक ने घमापुर थाना के पास एक गोली कांड को अंजाम दिया था, जिसमे कि आशीष पासी को गवाही देनी थी, रोहित ने कई बार आशीष पासी को उसके पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बनाया था, पर जब बात नहीं बनी तो गोली मार दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि शुभम और आशीष जेल से अपने साथियों से मिलकर घर जा रहे थे और रोहित अपने साथी प्रिंस और एक अन्य के साथ अपने दोस्तों से मुलाकात के लिए जेल जा रहे थे। 

सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई राजेश पांडे ने बताया कि दोपहर को जैसे ही सूचना मिली कि एक युवक को गोली मार दी गई है। घायल को रसल चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसआई ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुए गोलीकांड में रोहित रजक को आरोपी बनाया गया है, जिसकी गवाही आशीष को कोर्ट में देनी है। बीते कई दिनों से घायल के ऊपर दवाब बनाया जा रहा था, जिसके चलते इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया है।

सुनील सेन

jabalpur reporter

Related post