जबलपुर: रेलवे स्टेशन के पास हुआ ट्रेन हादसा,ओवर नाइट एक्सप्रेस ट्रेन हुई दुर्घटना ग्रस्त,इंदौर से जबलपुर आई ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

सेट न्यूज जबलपुर! इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली 22191 ओवरनाइट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के महज 500 मीटर की दूरी पर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। एसी कोच 2 कोच के पटरी से उतरने से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही उन्हें पता चला कि रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए तो वे आनन फानन में ट्रेन से नीचे उतर आए। हादसे की खबर पाकर बड़ी तादाद में रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू करा दिया गया। हादसे के पीछे क्या वजह है इसकी जांच के लिए रेलवे में कमेटी गठित कर दी है। दरअसल ट्रेन जबलपुर स्टेशन के नजदीक पहुंची ही थी कि तभी उसकी गति कम हो गई जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन की रफ्तार अगर ज्यादा होती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इस हादसे के चलते जबलपुर का अप ट्रैक करीब 1 घंटे तक प्रभावित रहा और कई गाड़ियों को मदन महल स्टेशन पर रोक दिया गया फिलहाल जबलपुर के अप ट्रैक को बहाल करने की कोशिश की जा रही है और तेजी से सुधार का कार्य किया जा रहा है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,