जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला सहित तीन की मौत, गंगा जली पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

 जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला सहित तीन की मौत, गंगा जली पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर! जिले के बेलखेड़ा से एक भयभीत खबर निकलकर आ रही है, जहां मृतभोज कार्यक्रम के लिए एक परिवार जा रहा था, जो रास्ते में ही एक्सीडेंट के चलते तीनों की मौत हो गई, जी हां, दमोह जिला के थाना तेंदूखेड़ा के,खारी हनुमत बागो नामक ग्राम से, रिश्तेदारी में मृत्यु भोज के लिए मातापुर के लिए निकले थे तभी बेलखेड़ा से 1 किलोमीटर पहले सामने से आ रही एक वेंन, जो ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल सवार प्रेम सिंह 55 वर्ष शील रानी 50 वर्ष तथा चालक मोहन 35 वर्ष जिसमें से प्रेम सिंह और शील रानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं मोहन को मेडिकल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने तत्काल दोनों शव को उठाकर बेलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है, वही घायल को जबलपुर रेफर किया, जहां कुछ देर बाद मौत की खबर आई, आपको बता दें बेलखेड़ा में साप्ताहिक बाजार शनिवार को लगता है जिसके चलते देखने वालों का हुजूम उमर पाड़ा, बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे ने बताया कि दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है, तथा तीसरी घायल को जबलपुर भेजा गया था वहां से भी मृत होने की सूचना आ गई है, तत्काल परिजनों को सूचित किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

 

jabalpur reporter

Related post